आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण भी पढ़ाई भी अभियान का दिया प्रशिक्षण

  • Share on :

सतवास। बाल्यावस्था उद्दीपन, बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुदृढीकरण के लिए पोषण भी पढ़ाई भीष्बू कार्यक्रम का हुआ। भारत सरकार के निर्देशानुसार पोषण भी पढाई भी अंतर्गत ० से 3 वर्ष के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुदृढीकरण के लिए पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम सक्षम आंगनवाडी एवं मिशन पोषण 2 के तहत एक कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत क्षमता संवर्धन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में ईसीसीई पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करने के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को विकास के आयामों शारीरिक और मोटर, संज्ञानात्मक, सामाजिक. भावनात्मक नैतिक, सांस्कृतिक कलात्मक और बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के मूल्यांकन में क्षमता वृद्धि कर सक्षम बनाना है। भारत सरकार द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ईसीसीई हेतु नेशनल करीकुलम 2024 आधारशिला एवं 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन के लिये नेशनल फेमवर्क नवचेतना तैयार किये गये हैं। पोषण भी पढाई भी अंतर्गत आधारशिला एवं नवचेतना को आंगनवाडी केंद्र में क्रियान्वित करने के संबंध में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। आधारशिला अनुसार 3 से 6 वर्ष के बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा के लिये भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया करीकुलम है। इसमें शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधियों को साप्ताहिक कैलेण्डर में समाहित किया गया है। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा साप्ताहिक कैलेण्डर के अनुसार बच्चों के साथ गतिविधियां की जाएंगी। नवचेतना 0 से 3 वर्ष के बच्चों के प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन की गतिविधियों का संग्रह है। इसमें प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन की 141 गतिविधियां सम्मिलित हैं। यह गतिविधियां गर्भधारण से बच्चे ने 30 माह की आयु तक के लिये है। पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत आधारशिला एवं नवचेतना के संबंध में समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण 02 चरणों में आयोजित किया जाना है। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 03 दिवसीय एवं द्वित्तीय चरण में 02 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किये जाएंगे। परियोजना कन्नौद अन्तर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन, बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुदृढीकरण के लिए पोषण भी पढाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। पोषण भी पढ़ाई भी का तीन दिन का प्रशिक्षण आज पूरी तरह से सफल हुआ है। इसमें परियोजना अधिकारी सपना जाट और सभी सुपर वाइजर मास्टर ट्रेनर नीलम, अमृता, तारा,  राजमणि तिवारी, लेखा कर्मा, संगीता चौहान पार्वती पंवार और बरखा दीक्षित आदि ने हिस्सा लिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper