हुई त्रिशूल की स्थापना हुआ शस्त्र पूजन
खेतिया ....दशहरे पर्व पर मान्यता अनुसार शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है जिसके चलते खेतिया सेंधवा मार्ग स्थित मनोकामेश्वर महादेव मंदिर पर भक्त दानदाता प्रह्लाद भावसार, अमलनेर निवासी द्वारा 28 फ़ीट का त्रिशूल मंदिर को भेंट किया गया।मंदिर के पुजारी तरुण शुक्ला ने शास्त्रगत पूजा अर्चना कर भगवान शिव के अस्त्र के स्वरूप त्रिशूल की आज विधिवत स्थापना की गई। वहीं परंपरा अनुसार पुलिस थाना खेतिया पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कणेश के नेतृत्व में पंडित तरुण शुक्ला ने शस्त्र पूजन कराया पुलिस थाना खेतिया के शस्त्रागार में रखे हुए सभी शास्त्रों को थाना परिसर के हाल में रखकर पंडित शुक्ला ने शस्त्र पूजन कराया इस दौरान समस्त पुलिसकर्मी व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों ने दानदाता का आभार व्यक्त किया
खेतिया से जितेंद्र जोशी की रिपोर्ट

