ट्रंप ने एक बार फिर भारत को रूसी तेल की ख़रीद सीमित न करने पर 'भारी' टैरिफ़ लगाने की दी धमकी
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को रूसी तेल की ख़रीद सीमित न करने पर 'भारी' टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है. इससे पहले उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली ऐसे आयात बंद कर देगा.
Air Force One में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) मुझसे कहा, 'भारत, रूस से तेल नहीं खरीदेगा.' लेकिन अगर वे ऐसा करते रहे, तो उन्हें भारी टैरिफ़ चुकाना पड़ेगा."
जब ट्रंप से भारत सरकार के इस जवाब के बारे में पूछा गया कि उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हाल ही में हुई किसी बातचीत की कोई जानकारी नहीं है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "लेकिन अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ़ देना जारी रखेंगे, और वे ऐसा नहीं करना चाहते."
साभार आजतक

