ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल, एक ही दिन में 2 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति स्वाहा

  • Share on :

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ वाली नीति ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल मचा दी है। इस नीति के तहत विदेशी आयात पर भारी-भरकम शुल्क लगाए गए हैं, जिसके चलते अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर एक ही दिन में एसएंडपी 500 कंपनियों के शेयरों से 2.4 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति साफ हो गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह नीति न केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बल्कि वैश्विक व्यापार व्यवस्था को मंदी की ओर धकेल सकती है।
ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक समारोह के दौरान अपनी नई टैरिफ नीति का ऐलान किया। इस नीति के तहत सभी आयात पर 10% का आधारभूत टैरिफ लगाया गया है, जबकि कुछ देशों पर इससे कहीं अधिक शुल्क थोपा गया है। उदाहरण के लिए, चीन से आयात पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20%, वियतनाम पर 46%, भारत से आयात पर 27% और जापान पर 24% टैरिफ लागू किया गया है। ट्रंप का कहना है कि यह कदम अमेरिका में विनिर्माण को बढ़ावा देगा और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उद्योगों को मजबूत करेगा। हालांकि, निवेशकों और अर्थशास्त्रियों ने इसे एक जोखिम भरा दांव बताया है।
घोषणा के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। नैस्डैक कम्पोजिट इंडेक्स 5.97% की गिरावट के साथ 2020 के बाद अपनी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट दर्ज की, जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 भी क्रमशः जून 2020 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। इस गिरावट ने बाजार से लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति को मिटा दिया, जिससे निवेशकों में डर का माहौल पैदा हो गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper