सुनीता विलियम्स की वापसी पर बोले ट्रंप - मैंने और मस्क ने वादा किया था, पूरा किया

  • Share on :

वॉशिंगटन. अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी हो गई है. दोनों स्पेसएक्‍स के ड्रैगन कैप्‍सूल के जर‍िए धरती पर उतरे. सुनीता की धरती पर वापसी का जश्न मनाया जा रहा है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. 
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया से कहा, जब मैं ऑफिस (राष्ट्रपति बनने के बाद) में आया तो मैंने एलॉन मस्क से कहा कि हमें उन्हें (सुनीता और बुच विल्मोर) वापस लाना होगा. बाइडेन (पूर्व राष्ट्रपति) ने उन्हें छोड़ दिया है. उन्होंने उन्हें त्याग दिया. अब वे वापस आ गए हैं. उन्हें बेहतर होना होगा और जब वे बेहतर हो जाएंगे तो वे ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति ऑफिस) में आएंगे.
इससे पहले व्हाइस हाउस ने एक्स पर लिखा, जो वादा किया, उसे निभाया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था. आज उनकी सुरक्षित रूप से लैंडिंग हो गई है. एलॉन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का शुक्रिया.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper