सुनसान इलाको में महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग करने वाले 02 शातिर चैन स्नैचर, पुलिस थाना कनाडिया द्वारा गिरफ्तार

  • Share on :

आरोपी स्टूडेन्ट बनकर रह रहे थे, अपने शौक पूरे करने के लिये करते थे चैन स्नैचिंग 
सुनसान इलाको में आते जाते महिलाओं को करते थे टारगेट
आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साइकिल व तीन थानो की स्नैचिंग का लगभग 5 लाख रुपये का माल किया जप्त ।
विनोद चौहान                   
इंदौर। शहर मे लूट/स्नैचिंग, संपत्ति संबंधी वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री कुमार प्रतीक व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदनसिह मडलोई द्वारा थाना प्रभारी कनाडिया डॉ. सहर्ष यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही के लिए उचित दिशा निर्देश दिये गये।

 उक्त निर्देशों पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से फिनिक्स माल के पीछे टीपीएस- 05 पर कुछ घटना कारित करने के उद्देश्य से खडे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर देखने पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे,पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया।  संदिग्धों को पकडकर पुछताछ करने पर अपना नाम 1.नंदलाल जारवाल  उम्र 20 साल नि.भोलाराम उस्ताद मार्ग भंवरकुआ इंदौर, 2. रोहन बिजौरिया  उम्र 18 साल नि. भोलाराम उस्ताद मार्ग भंवरकुँआ इंदौर का होना बताया तथा पुलिस को देखकर भागने का कारण पुछने पर दोनो लडको द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले हम दोनो ने संचार नगर डायमण्ड कालोनी के सामने एक बैटरी वाली स्कूटी पर जा रही महिला के गले से मंगल सूत्र छीना था इसलिये भाग रहे थे।

 पुलिस टीम द्वारा आऱोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पुछताछ करने पर शहर के विजयनगर, किशनगंज व अन्य थाने में इस तरह की वारदात करना स्वीकार किया गया है। आरोपियो से पुलिस थाना कनाडिया के अपराध क्र. 632/25 धारा 304 बीएनएस में छीना गया मंगलसूत्र व अन्य थानो का माल मश्रुका जप्त किया गया है। तथा अन्य विस्तृत पुछताछ की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस थाना कनाडिया पर अप.क्र. 632/25 धारा 304 बी.एन.एस., थाना विजयनगर पर अप.क्र.807/25 धारा 304 बी.एन.एस व थाना किशनगंज देहात पर अप.क्र.709/25 धारा 304 बी.एन.एस मे पंजीबद्ध होना पाया गया।
 आरोपी स्टुडेन्ट बनकर इन्द्रपुरी कालोनी भोलाराम उस्ताद मार्ग भंवरकुंआ पर रह रहे थे, लूट की कार्यवाही करने के उपरांत पढाई करने कोचिंग सेंटर पर जाते थे, तथा उसके कुछ दिन बाद पुनः वारदातो को अंजाम देते थे। आरोपी अक्सर सुनसान रोड एवं अकेली जा रही महिलायों को टारगेट करते थे। आरोपी आरोपी लक्जरी लाईफ जीने के लिये अपराध घटित करते थे ।

आरोपियो से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल यामाहा कम्पनी की एफजेड, मगंलसूत्र, मोती, एवं चैन कुल कीमत लगभग- 500000/ रुपए का मश्रुका जप्त किया गया है। 

  उक्त कार्यवाही मे  थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव, उनि.दीपक पालिया, प्र.आर.2915 शिवकुमार यादव, आर.1196 जंगजीत जाट,  आर.1551 रामभजन गुर्जर, आर 4045 नीरज जाट, आर. 3588 मनोज पटेल, आर.1358 अमित भदौरिया, आर.1362 सुनील यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper