उदयपुर हिंसा : देवराज का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा में किया, पूरे शहर में पुलिस तैनात
उदयपुर. उदयपुर चाकूबाजी में घायल हुए छात्र देवराज की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. देवराज का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया कड़ी सुरक्षा में किया गया. शहर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चौराहों और छतों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी निगरानी रख रहे हैं. वहीं, देवराज के घर से श्मशान घाट तक निकाले गए जुलूस के मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की गई.
उदयपुर सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने कहा ने कहा कि यह पूरे समाज और समुदाय के लिए दुखद घटना है. मेवाड़ हमेशा से एकजुट रहा है, लेकिन जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो इससे सामाजिक जीवन हिल जाता है. इस घटना से लोगों में गुस्सा है... अगर अपराधी के पीछे कोई पारिस्थितिकी तंत्र है तो उसकी जांच होनी चाहिए. इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
साभार आज तक