उद्धव-आदित्य और राज ठाकरे ने मुंबई में किया मतदान, हेमा मालिनी, ईशा देओल और धर्मेन्द्र ने भी डाला वोट

  • Share on :

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज (20 मई) को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता 94732 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. ओडिशा विधानसभा की बची 35 सीटों पर भी आज ही मतदान है.
पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा. पांचवें चरण में सबसे कम सीटों (49) पर मतदान होने जा रहा है.
चुनाव आयोग के मुताबिक आज बिहार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 9 लाख 47 हजार कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे. सामान्य तौर पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. पांचवें चरण में कुल 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादाम मतदाता हैं. इसमें 5409 वोटर थर्ड जेंडर हैं. इनमें से 100 साल या इससे ज्यादा आयु के 24,792 मतदाता हैं, जबकि 85 साल या इससे ज्यादा आयु के 7 लाख 81 हजार मतदाता हैं. सात लाख तीन हजार मतदाता दिव्यांग वोटर हैं.
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई में वोटिंग की. हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं.
दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को मुंबई में वोट किया. इस दौरान 88 साल के धर्मेंद्र खासा उत्साह में नजर आए.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ डाला वोट। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे ने भी वोट डाला.
 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper