यूक्रेन ने रूस की सबसे ऊंची इमारत पर ड्रोन से किया हमला
मॉस्को/कीव। यू्क्रेन ने रूस की सबसे ऊंची इमारत वोल्गा स्काई पर हमला किया है। यह हमला रूस के सारातोव शहर में हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह हमला एक ड्रोन के जरिए किया गया, जिसके टकराते ही इमारत में भीषण आग लग जाती है। रूस के सारातोव शहर में स्थित यह इमारत 38 मंजिल की है और देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग है, जिसमें कई कंपनियों के दफ्तर मौजूद हैं। वीडियो में दिखता है कि यूक्रेन का ड्रोन तेजी से लहराते हुए जाता है और फिर इमारत से टकरा जाता है, जिसके बाद आग की लपटें उठती दिखती हैं।
इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं, लेकिन जिस तरह से यूक्रेन ने रूस की सबसे ऊंची इमारत पर हमला करने में सफलता पाई है, वह रूस के लिए झटके जैसा है। ड्रोन के टकराने के बाद बड़े पैमाने पर इमारत का मलबा भी नीचे गिरता हुआ दिखता है। इस हमले में रूस की इस इमारत के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बासुरगिन ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने टेलीग्राम पर इसके बारे में बताया और कहा कि हमले में घायल एक महिला की हालत गंभीर है। डॉक्टर उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उसके अलावा एक अन्य शख्स भी इस अटैक में जख्मी हुआ है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान