जिला पत्रकार संघ ,झाबुआ के तत्वावधान में ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियां और खबरों का जोखिम विषय पर परिसंवाद आयोजन

  • Share on :

पेटलावद के एक निजी होटल में आयोजित किया गया । जिसमें जिले भर की समस्त इकाइयों के 150 से अधिक पत्रकारों ने भागीदारी की । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक पेटलावद दिनेश शर्मा , अतिथि वक्ता लेखक एवं पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ,अलिराजपुर थे । विशेष अतिथि के रूप नगर परिषद पेटलावद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आशा जितेन्द्र भण्डारी एवं डॉ. धर्मेश बघेल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के वरिप्ठ पत्रकार हरेन्द्र शुक्ला ने की ।इस पत्रकार सौहार्द मिलन समारोह की शुरूआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की ।अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष राजेश सोनी,महासचिव अक्षय भटट,संरक्षक हरिशंकर पंवार ,तहसील पत्रकार संघ कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल व्यास, नगरअध्यक्ष जितेश विश्वकर्मा ,पत्रकार गोपाल राठौड,संजय पी लोढा, सत्यनारायणसिंह गौड,मोहन पड़ियार,राकेश गेहलोत मनोज पुरोहित,मुकेश सिसौदिया,कमलेश परमार, लोकेन्द्रसिंह परिहार ,ओपी मालवीय ,दीपक निमजा, पियूप पटवा, धर्मेश सोनी, मनोज गेहलोत ,जैमाल मैडा ,आदि ने किया ।


स्वागत भाषण करते हुए जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि जिला पत्रकार संघ जिले के समस्त पत्रकारों का एकमात्र प्रतिनिधि संगठन है जिसमें माही के तट से गुजरात की सीमा तक सभी नगर एवं ग्राम इकाईयों के पत्रकार जुडे है ।यह एक विशाल परिवार है जो अपने सदस्यों के कल्याण के लिए हर स्तर पर सक्रिय है ।
संघ के महासचिव अक्षय भटट ने कहा कि हम समय समय पर अपने सदस्यों की समस्या निराकरण से लेकर उनकी क्षमतावर्धन के प्रयास करते है ।
कार्यक्रम में ग्राम और कस्बाई स्तर पर पत्रकारिता में स्थानीय सरोकारों को जीवंत करने में योगदान देने के लिए संगठन की समस्त इकाई के पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए उन्हें अतिथियों के हाथों स्मृति चिंह भेंट किए गए ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि नगर परिषद पेटलावद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आशा जितेन्द्र भण्डारी ने कहा कि मीडिया का सकारात्मक सहयोग प्रशासन को जन्मोत्मुखी बनाने में सहयोग करता है ।स्थानीय निकाय की अधिकारी के रूप में उन्होंने आशवस्त किया कि पत्रकारों द्वारा उठाए गए मुददे उनकी प्राथमिकता सूची में उपर होगें ।
पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित नगर निरीक्षक दिनेश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि पत्रकार वास्तव में अपनी सकारात्मक सोच से समाज परिवर्तन की क्षमता रखते है ,बुराईयों से लडने की दिषा में पत्रकार एक आन्दोलक भी भूमिका निभाते है । अतिथि वक्ता के रूप में श्री शर्मा ने पत्रकारों को जनचेतना विस्तार का एक प्रमुख घटक बताया  ।
कार्यक्रम में अलिराजपुर जिला की पत्रकारिता के प्रतिनिधि हस्ताक्षर प्रदीप क्षीरसागर ने कहा कि पत्रकारिता में तटस्थ रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करना एक दुषकर कार्य है ,असल में हम सब समाचार संकलन करते है तब वास्तव में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करते है ।उन्होंने कहा कि झाबुआ एवं अलिराजपुर में विकास परक पत्रकारिता की बडी संभावना है ।जिनका दोहन किया जाना चाहिए । उन्होने कहा कि कई बार शीर्षक नकारात्मक भावों को प्रगट करते है ,पत्रकारों को इससे बचना चाहिए ।
कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक हरिशंकर पंवार ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष जितेश विश्वकर्मा ने व्यक्त किया ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper