पुलिस बालमित्र कार्यक्रम के तहत Prashanti Institute of Management उज्जैन के स्टूडेंट्स ने किया, इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण
स्टूडेंट्स ने पुलिस की डायल-100 सेवा, CCTV सर्विलांस के साथ जानी, पुलिस की कार्यप्रणाली।
इंदौर - पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस बालमित्र /स्टूडेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत बच्चों में पुलिस के प्रति सकारात्मक व स्वच्छ छवि निर्माण हेतु कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्टूडेंट्स व आम नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से परिचित कराने के साथ ही सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 27 नवंबर 2024 को पुलिस उपायुक्त (आसू./सु.) श्री अंकित सोनी एवं अति. पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त (कंट्रोल रूम) श्री सुभाष सिंह व कंट्रोल रूम के अन्य पुलिस अधिकारियेां ने Prashanti Institute of Management उज्जैन के छात्र-छात्राओं को पलासिया चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।
अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
कंट्रोल रूम इंचार्ज, एसीपी श्री सुभाष सिंह, उपनिरीक्षक श्री हरबख्श ,सिंह, आरक्षक देवेश शर्मा, आरक्षक श्याम नायक ने स्टूडेंट्स को डायल-100 की और cctv सर्विलांस सिस्टम की कार्यप्रणाली संबंध में स्टूडेंट्स द्वारा कई सवाल पूछें, जिसकी उन्हें उचित जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओ का शमन किया।
साथ ही एसीपी श्री सुभाष सिंह और स्टूडेंट्स के साथ आये साइबर एक्सपर्ट प्रोफेसर श्री गौरव रावल ने सभी को साइबर अपराधों के प्रकारों व उनसे बचने के तरीके बताकर जागरूक किया गया।