केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी: कफ सिरप पर नई गाइडलाइन जारी
नई दिल्ली— केंद्र सरकार ने खांसी की दवाओं (कफ सिरप) को लेकर अहम एडवाइजरी जारी की है, खासकर बच्चों के लिए। DGHS के निर्देशों में कहा गया है कि:
2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ या सर्दी की दवाएं न दी जाएँ।
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सिरप देना हो तो केवल डॉक्टर की सलाह पर और सावधानी से करना चाहिए।
अधिकांश खांसी स्व-नियंत्रित होती है और दवाइयों से पहले घरेलू उपाय (आराम, पानी, भाप आदि) को प्राथमिकता दें।
मप्र के छिंदवाड़ा जिले में कम से कम 9 बच्चों की गुर्दे की जटिलताएँ होने के बाद यह कदम उठाया गया।
➡️ मंत्रालय ने कहा है कि जांच की गई सिरप नमूने Diethylene Glycol (DEG) या Ethylene Glycol (EG) जैसे विषाक्त तत्व नहीं पाए गए।
???? राज्यों और UTs को निर्देश दिए गए हैं कि वे ये एडवाइजरी तुरंत लागू करें, दवा आपूर्ति पर निगरानी बढ़ाएं और डॉक्टरों व फार्मासिस्टों को सचेत करें।

