जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ विधि ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके

  • Share on :

ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान 
भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके सोमवार को हरदा प्रवास के दौरान न्यायालय परिसर हरदा में जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ विधि ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अरविन्द रघुवंशी, विशेष न्यायाधीश श्री जयदीप सिंह, विशेष अतिथि हरदा विधायक डॉ. आर.के. दोगने, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, पूर्व विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, न्यायाधीश, अधिवक्ता गण सहित न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 
केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी न्याय प्रणाली दुनिया की सबसे प्राचीन प्रणाली है जो निर्णय निष्पक्ष निर्भय होकर देते हैं, उनका सभी सम्मान करते हैं और मानते हैं। 
विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सभी को न्याय मिले, इसकी जिम्मेदारी आप सभी की है। 
प्रधान न्यायाधीश श्री अरविन्द रघुवंशी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सभी को न्याय व्यवस्था को चलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई
कार्यक्रम में अतिथियों ने जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष श्री संदीप कुमार स्वामी, सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार जोशी, सहसचिव श्री अजय सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार कोठारी, ग्रन्थपाल श्री अखलेश कुमार भाटी, कार्यकारिणी सदस्य अनारक्षित श्री धर्मेन्द्र पिपलौदे, श्री नारायण तिवारी, श्री लखन बामने, श्री विनोद कुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य आरक्षित श्री राघवेन्द्र सिंह राजपूत, श्री उमेश सेजकर, श्री विक्रम कौशल कर्यकारिणी सदस्य आरक्षित महिला सुश्री नंदिनी शर्मा, आरक्षित कार्यकारिणी सदस्य टिमरनी श्री शुभम पुनासे, आरक्षित कार्यकारिणी सदस्य खिरकिया श्री अरसाईद खान शामिल थे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रमाण पत्र वितरित किए गये
अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व निर्वाचन कराने वाले अधिवक्ताओं का प्रमाण पत्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper