बिछिया व बड़ोदिया के किसानों के खेतों से अज्ञात चोरों ने उड़ाई दो लाख से अधिक की सामग्री
किसानों ने सरदारपुर थाने में दिया आवेदन, जांच की मांग
जिला ब्यूरो दिलीप पाटीदार
सरदारपुर ( धार )। सरदारपुर ग्राम बिछिया व बड़ोदिया में अज्ञात चोरों ने किसानों के खेतों से करीब दो लाख रुपये से अधिक की कृषि सामग्री चोरी कर ली। किसानों के अनुसार चोर खेतों में रखे मोटर पंप, पाइप, तार, स्टार्टर और अन्य कृषि उपकरण ले गए।
जानकारी के अनुसार महेश पिता मदनलाल, पाटीदार बड़ोदिया वाले , सुरेश पिता गोपाल पाटिदार, नागेश पिता रतनलाल, नंदिया पिता चंदिया मेंडा गेंदिया पिता चंदिया मेंडा भारत पिता बालु भूरिया, ऊंकार पिता मांगीलाल कटारा, अर्जुन पिता मोहन अमलियार, महेश पिता मोहन अमलियार, कैलाश पिता मसु पारगी, दुलार पिता मसु पारगी, तोलाराम पिता बिजिया पारगी, प्रकाश पिता बिजिया पारगी, प्रदीप पिता मांगीलाल भूरिया राकेश पिता शंकर भूरिया, पारश पिता कालू अमलियार , शंकर पिता देवा मावी, ढेबरा पिता जलिया भीलाला, तथा महेश पाटीदार के खेत से विगत रात्रि में अज्ञात बदमाश विद्युत मोटर पंप , विद्युत केबल , स्टार्टर , पाईप आदि सामग्री चुराकर ले गए हैं। तथा जाम के पौधों को भी नुकसान पहुंचा। सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित किसानो ने सरदारपुर थाने पहुंच कर सामूहिक रूप से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है। उक्त बदमाशों को तत्काल पकड़ कर उसके विरुद्ध ठौस कार्यवाही कि जाए।

