जम्मू-कश्मीर में बेमौसम बारिश ने ले ली पांच की जान
नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में बेमौसम बारिश की वजह से एक बार फिर ठंड लौट आई है। कई जगहों पर जनवरी वाली ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। जम्मू-कश्मीर में बारिश की वजह से कम से कम 5 लोगों की जान चली गई। वहीं जम्मू-श्रीनगर हाइवे को भूस्खलन की वजह से बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर हाइवे पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए हैं।
उधमपुर जिले में शुक्रवार को सड़क पर एक बड़े पत्थर के गिरने की वजह से 50 साल की शनो देवी और उनके बेट रघु (25) साल की मौत हो गई। वहीं कठुआ के राजबाग इलाके में उझ नदी में फंसे 11 मजदूरों को निकाला गया। अचानक आई बाढ़ की वजह से मजदूर नदी में फंस गए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने निकी तवी नदी से एक ट्रक ड्राइवर को निकाला।
कई इलाकों में जमकर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी भी हुई। रामसू और काजीगुंड में बर्फबारी की वजह से आवाजाही बंद हो गई है। नाशरी और बनिहाल के बीच भी शाम को ट्रैफिकं बंद था। भूस्खलने की वजह से बटोटे-डोडा मार्ग को भी बंद कर दिया गया। इसके अलावा बर्फबारी की वजह से मुगल रोड को भी बंद करना पड़ा। खऱाब मौसम की वजह से कटड़ा में मां वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा को भी निलंबित करना पड़ा। पुंछ के सूरनकोट में बड़े पत्थर से टकराने की वजह से सीआरपीएफ वाहन के एक ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दो जवान घायल हो गए। वहीं एक खाई में गिरकर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और रियासी में नदी की बाढ़ में 12 साल का किशोर बह गया।
पंजाब में भी बारिश
दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं पंजाब में कई जगहों पर जमकर ओले गिरे। हल्की बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने सर्दी में इजाफा कर दिया। ग शुक्रवार को पंजाब में 23 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं गुरदासपुर जिले में 34 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को मौसम साफ रह सकता है। हालांकि तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
मार्च लेकर आया बारिश
मार्च महीने की शुरुआत ही बारिश से हो रही है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी सुबह-सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बर्फबारी की चेतावनी दी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान