भजन संध्या में नगरीय प्रशासन मंत्री ने गाए भजन
30 साल बेमिसाल… ऐतिहासिक आयोजन, भारत की जीत पर उमड़ा जश्न
देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर
देपालपुर। नवरात्र के पावन अवसर पर आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देपालपुर में उस समय देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगातार 30वें साल भी अति प्राचीन महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर पहुंचकर मां की आराधना की और भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात 2.30 बजे तक चले इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए।
इस परंपरा की शुरुआत वर्ष 1996 में तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने मात्र 14 वर्ष की आयु में की थी। तब से लेकर अब तक कैलाश विजयवर्गीय हर साल यहां पहुंचकर मां की भक्ति का संकल्प निभा रहे हैं। कोविड काल में भी उन्होंने वर्चुअल माध्यम से भजन प्रस्तुत कर इस परंपरा को जीवित रखा।
कार्यक्रम में मंच पर इस बार प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा और खाटू श्याम की भजन गायिका अंजलि द्विवेदी ने भी प्रस्तुति दी। देर रात तक गूंजे इन भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मंच से संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह आयोजन किसी राजनीतिक मकसद से नहीं, बल्कि मां की भक्ति और आराधना के लिए होता है। साथ ही उन्होंने इंदौर नगर निगम द्वारा देपालपुर में स्वच्छता की जिम्मेदारी संभालने पर लोगों को बधाई दी और कहा कि अब देपालपुर भी स्वच्छ नगरों की सूची में शामिल होगा।
इसी दौरान भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भारत की जीत की खबर आते ही वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। मंच से तिरंगा लहराया गया और देशभक्ति गीतों के बीच करीब दस हजार लोगों ने विजय का जश्न मनाया।
भक्ति, आस्था और देशभक्ति का यह अद्भुत संगम हर किसी के लिए यादगार बन गया। लगातार तीसरे दशक में भी कैलाश विजयवर्गीय का संकल्प अटूट रहा और मां की भक्ति के साथ समाज को संदेश देने का सिलसिला जारी है। इस अवसर पर लोगों ने चिंटू वर्मा के योगदान के लिए आभार भी व्यक्त किया।

