उर्फी जावेद और निकिता लूथर 'द ट्रेटर्स' की विनर बनीं
फिल्ममेकर करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के पहले सीजन को अपना विनर मिल गया है. प्राइम वीडियो पर 3 जुलाई को दिखाए गए फाइनल में उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने धमाकेदार अंदाज में बाजी मार ली और 70.05 लाख रुपये की इनामी राशि जीत ली. दोनों ने फिनाले में अपनी स्मार्ट चाल के दम पर ट्रेटर पूरब झा को हरा दिया. लोगों को लग रहा था कि अपूर्वा माखिजा या हर्ष गुजराल जैसे स्टार्स इस शो में जीत हासिल कर सकते हैं, लेकिन वो इस सीजन के विनर नहीं बन सके. वहीं उर्फी जावेद और निकिता 'द ट्रेटर्स' के शुरू होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में रहे. गौरतलब है कि उर्फी अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं और निकिता पोकर की माहिर खिलाड़ी हैं. दोनों ने ही पूरे शो में शानदार प्रदर्शन किया. फिनाले में भी उर्फी और निकिता ट्रेटर्स को एक्सपोज करने में सफल होते हैं. फैंस अब सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
साभार आज तक