उर्वशी रौतेला ने बर्थडे पर पहनी स्पेशल डायमंड ड्रेस

  • Share on :

उर्वशी रौतेला का 25 फरवरी को बर्थडे था, और इस खास मौके पर उन्होंने डायमंड से जड़ी खूबसूरत ड्रेस पहनी, जिसकी चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, और बताया कि उनकी ड्रेस असली डायमंड से बनाई गई है। उर्वशी रौतेला ने कुछ और वीडियोज शेयर किए हैं, जहां एक में वह आलीशान केक काटती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरे वीडियो में ओरी के साथ Dabidi Dabidi गाने पर डांस कर रही हैं।
उर्वशी रौतेला हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं। इसी में उन्होंने एक्टर नंदमुरि बालाकृष्ण के साथ dabidi dabidi गाने पर डांस किया था, जो खूब वायरल हुआ। हालांकि, इस गाने के डांस स्टेप्स और कोरियोग्राफी की खूब आलोचना हुई थी। 'डाकू महाराज' में उर्वशी ने एसआई इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था।
अब उर्वशी ने अपनी बर्थडे पार्टी में इसी गाने पर डांस किया और तहलका मचा दिया। हालांकि, उनकी डायमंड जड़ी ड्रेस पर सबकी नजरें अटकी रहीं। इस ड्रेस में मिरर वर्क भी था। एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, और यूजर्स के भी काफी कमेंट आ रहे हैं। कुछ ने उर्वशी की डायमंड की ड्रेस को लेकर तंज कसा। एक ने लिखा, 'इसे शीशे वाला गोटा कहते हैं, डायमंड नहीं।' एक और कमेंट है, 'ये डायमंड की ड्रेस है? लग तो नहीं रहा।'
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper