लेबनान में फूंका गया अमेरिका दूतावास, अस्पताल में हमले से बढ़ा आक्रोश
बेरूत। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग ने अब अमेरिका को भी जद में ले लिया है। मंगलवार को गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर मिसाइल अटैक हुआ था, जिसमें 500 लोगों के मरने की खबर है। इजरायल का कहना है कि यह हमला हमास या फिर फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने किया है। वहीं अरब देश इस हमले का आरोप इजरायल पर लगा रहे हैं। यही नहीं अमेरिका पर भी लोग भड़क गए हैं और लेबनान में तो उसके दूतावास को ही हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया। इन लोगों ने अमेरिकी दूतावास को आग के हवाले कर दिया। हालांकि सेना ने आंसू गैस के गोले दागकर लोगों को पीछे हटाया और फिर किसी तरह आग पर काबू पाया।
इस घटना के बाद लेबनान में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हजारों की भीड़ जुट गई। इन लोगों के हाथों में फिलिस्तीन के झंडे थे और अमेरिका-इजरायल के खिलाफ लोग नारे लगा रहे थे। इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने दूतावास को ही आग के हवाले कर दिया। यही नहीं कुछ लोगों ने तो दूतावास से अमेरिकी झंडे को भी हटाने की कोशिश की और फिलिस्तीन का फ्लैग लगाने लगे। इस बीच लेबनान में सक्रिय उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह ने भी एक दिन के बंद का ऐलान किया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान