पीएम मोदी के चीन दौरे से US को सताने लगा डर... कहा- भारत हमारा रणनीतिक पार्टनर

  • Share on :

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही भारत के खिलाफ कठोर कदम उठा रहे हों, लेकिन उनकी सरकार को एक बात सता रही है। उन्हें इस बात का भी डर है कि अगर अमेरिका ने भारत के खिलाफ अधिक सख्ती दिखाई तो भारत चीन के साथ अपने रिश्तों को सुधार सकता है। भारत ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही चीन की दौरा करने वाले हैं।
मोदी के चीन दौरे को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बड़ा ही संतुलित बयान दिया है। उन्होंने भारत को रणनीतिक साझेदार करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच 'स्पष्ट और ईमानदार संवाद' जारी है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ये बातें कही है।
भारत के साथ चीन की बढ़ती नजदीकी को देखते हुए पिगॉट का बयान कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। उन्होंने कहा, "भारत एक रणनीतिक साझेदार है, जिसके साथ हम पूरी स्पष्टता और ईमानदारी से संवाद करते हैं। यह जारी रहेगा।" उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं।
पिगॉट ने स्पष्ट किया कि विदेश नीति में हर मुद्दे पर पूर्ण सहमति संभव नहीं होती, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि दोनों देशों के बीच वास्तविक मुद्दों पर ईमानदार संवाद हो। उन्होंने कहा, "यह संवाद अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। राष्ट्रपति ने अपनी चिंताओं को पूरी स्पष्टता के साथ सामने रखा है और इन मुद्दों पर कार्रवाई की है।"
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अमेरिका को इस बात की चिंता है कि भारत कहीं अमेरिका से दूरी बनाकर चीन की ओर न झुक जाए, तो पिगॉट ने इसे भी स्पष्ट रूप से नकारते हुए कहा कि यह संपूर्ण बातचीत का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "ईमानदार और स्पष्ट संवाद का यही मतलब होता है। आपसी चिंताओं पर खुलकर चर्चा होती है। यही सच्ची कूटनीति है।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper