वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्य समिति की बैठक सिवनी में आज
गोटेगांव विगत 22 / 23 मार्च को अनूपपुर में सम्पन्न प्रदेश कार्यसमिति में निर्णय लिया गया कि प्रदेश को 7 क्षेत्रों में बांटा गया एक क्षेत्र मे अधिकतम 3 संभाग को रखा गया तथा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के समानांतर क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक 6 माह में 1 बार की जाए ,क्षेत्रीय कार्यसमिति में अपेक्षित सदस्य इस प्रकार रहेंगे,उस क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, तीनों ईकाई के संभागीय प्रभारी एवं संभागीय अध्यक्ष , तीनों ईकाई के जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष । संगठन की विस्तार एवं आगामी कार्य योजना के लिए,आज 7 मई 2025 बुधवार को क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक ( जबलपुर संभाग,छिंदवाड़ा संभाग एवं मंडला संभाग कोर ग्रुप सदस्य गण) की आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल अध्यक्षता एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदेश जैन के मुख्य आतिथ्य में महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति जैन तथा प्रदेश के पदाधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में होटल रजवाड़ा लूघरवाड़ा सिवनी में सुबह 10 बजे से आयोजित होने जा रही है। उपरोक्त बैठक में जबलपुर,छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट संभाग के अन्तर्गत आने वाले जिलों के अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे,नरसिंहपुर जिले से प्रदेश के महामंत्री सुनील कोठारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मिनेंद्र डागा,जिला प्रभारी बी डी सोनी,कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुधीर जैन करेली, युवा इकाई जिला प्रभारी अमित जैन,जिला अध्यक्ष आयुष कठल,महिला इकाई जिला अध्यक्ष सपना जैन ,आदि शामिल होंगे।