ओवर ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढों में फंसे वाहन

  • Share on :

दमोह। दमोह शहर के तीन गुल्ली चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज के काम बंद होने के बाद यहां बने गड्ढों में बुधवार सुबह से रात तक करीब आधा दर्जन वाहन फंस गए। इन वाहनों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने रात में यहां बैरिकेडिंग करवाई और संकेतक लगाकर वाहन चालकों को दूर से ही सावधान करने का प्रयास किया।
जानकारी के लिए बता दें कि तीन गुल्ली से मलैया मिल फाटक तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन हाई कोर्ट से स्टे मिलने के बाद पिछले दो महीने से यह काम बंद है। पिछले कई दिनों तक ठेकेदार की सामग्री यहां पड़ी रही, लेकिन स्टे नहीं हटने की वजह से ठेकेदार अपनी सामग्री लेकर वहां से चला गया। इसके बावजूद, ओवरब्रिज के लिए खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढे अभी भी तीन गुल्ली पर मौजूद हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार की सुबह एक रोड रोलर इस गड्ढे में फंस गया। इसके बाद वाहनों के फंसने का सिलसिला शुरू हो गया। एक वाहन के निकलते ही दूसरा वाहन गड्ढे में फंस जाता था। देर रात यहां एक यात्री बस फंस गई, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जहां-जहां गड्ढे थे, वहां बैरिकेडिंग कराई और संकेतक लगाए, ताकि वाहन चालकों को कुछ दूरी से होकर निकलने की सूचना दी जा सके।
साभार अमर उजाला
 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper