दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल की उम्र में निधन

  • Share on :

तेलुगू सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आई है. इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 की उम्र में निधन हो गया. हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने निवास पर लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. दुखद बात ये है कि एक्टर ने 2 दिन पहले ही अपना 83वां जन्मदिन मनाया था और अब उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोटा श्रीनिवास राव पिछले कुछ दिनों से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसके बाद रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके जाने से हर किसी को गहरा सदमा लगा है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा- अपने वर्सेटाइल रोल्स से सिनेमा के दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है. लगभग 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी.  'विलेन और कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल करके जनता की सेवा की थी. मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
साभार आज तक 

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper