विक्की कौशल की 1 दिसंबर को होगी रणबीर कपूर से टक्कर
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर रिलीज हो गया है. भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की दमदार लगे हैं. लुक, एक्सप्रेशन, फौजी एटीट्यूड से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक, सैम मानेकशॉ के किरदार में खुद को ढालने के लिए विक्की की मेहनत टीजर में साफ झलकती है. मेकर्स ने फिल्म सैम बहादुर का टीजर रिलीज कर फैंस को ट्रीट दी है. मालूम हो, सैम मानेकशॉ ने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम रोल निभाया था. उनकी बदौलत भारत ये जंग जीता था. इस बायोपिक को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. मूवी में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख, नीरज काबी, सान्या मल्होत्रा, जीशान आयूब अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 1 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. विक्की और मेघना ने इससे पहले फिल्म राजी में साथ काम किया था. सैम मानेकशॉ के लुक में विक्की की जितनी तारीफ की जाए कम है. जब फिल्म का पहला पोस्टर रिवील किया गया था, तभी से एक्टर के लुक को लेकर हाईप बना हुआ है. मूवी में सान्या विक्की की पत्नी के रोल में दिखेंगी. वो सिल्ली का किरदार निभा रही हैं. वहीं फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी. विक्की की पिछली रिलीज मूवी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ग्रेट साबित नहीं हुई. अब उनकी सैम बहादुर पाइपलाइन में है. दर्शकों को एक्टर की इस मूवी से काफी उम्मीदें हैं.
साभार आज तक