आर्यन खान का पार्टी के बाद लडडखड़ाते कदमों का वीडियो वायरल

  • Share on :

नए साल की पार्टी करने के बाद वेन्यू से बाहर आते आर्यन खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन न्यू ईयर ईव पर जब पार्टी करके निकल रहे थे तो पापाराजी ने उन्हें स्पॉट किया। आर्यन खान के लड़खड़ाते कदमों की वजह से उनके बारे में लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया। ड्रग्स मामले में लॉकअप की हवा खा चुके आर्यन खान के बड़े पर्दे पर डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि आर्यन का रुझान एक्टिंग से ज्यादा पर्दे के पीछे रहकर काम करने में है। आर्यन खान में उनके पिता शाहरुख खान की झलक मिलती है। शाहरुख फैंस यह वीडियो वायरल होने के बाद अपने चहेते स्टार के सपोर्ट में आ गए हैं। वायरल वीडियो में आर्यन खान को व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जैकेट में बाहर आते देखा जा सकता है। कई बॉडीगार्ड और कुछ करीबी दोस्त उनके साथ चलते नजर आ रहे हैं। लेकिन आर्यन खान बिना ऊपर देखे आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। पापाराजी आर्यन खान को आवाज देते हैं कि आर्यन भाई हमसे गुस्सा हो क्या। बेहिसाब भीड़ के बीच आर्यन खान बिना कुछ कहे चुपचाप वहां से निकल जाते हैं। लेकिन कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें लेकर कयासबाजी शुरू कर दी। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "वह बहुत हाई है।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper