ग्रामीणों ने टीएमसी लीडर और BJP की महिला नेता को कार में शराब संग पकड़ा
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दो नेताओं की जंगल में शराब पार्टी से विवाद खड़ा हो गया है। खबर है कि इनमें से एक भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हैं और दूसरे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पंचायत समिति अध्यक्ष हैं। दोनों को शराब पीते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल, भाजपा और टीएमसी दोनों ने ही इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेत्री दीपा बनिक अधिकारी हैं। वहीं, टीएमसी नेता पंचानन रॉय है, जो जिला स्तर के नेता हैं। वायरल वीडियो में कार में एक और शख्स नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि वह ड्राइवर है। घटना अपालचंद जंगल के पास हुई है। ग्रामीणों ने कार में तीनों को शराब पीते हुए पकड़ा और जमकर हंगामा किया है। खबर है कि स्थानीय लोगों को लंबे समय तक एक ही जगह कार खड़ी देखकर शक हुआ। जब भीड़ वहां पहुंची और अंदर बैठे लोगों से बाहर आने के लिए कहा तो वह हैरान हो गए कि दोनों भाजपा और टीएमसी के नेता हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बाद में खुलासा हुआ है कि रॉय की तरफ से यह शराब पार्टी आयोजित की गई थी। इस बात से भड़के ग्रामीणों ने गाड़ियों को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान