विराट के रिकॉर्ड शतक और रोहित के छक्कों से भारत ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया
रांची। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली (135), कप्तान केएल राहुल (60) और रोहित शर्मा (57) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारतीय पारी के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड बने। विराट कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक जड़ते हुए क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट (वनडे) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (टेस्ट में 51 शतक) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वहीं, रोहित शर्मा ने मार्को यानसन की गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351 छक्के) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया और वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
350 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने मात्र 11 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि, मैथ्यू ब्रीट्जकी और मार्को यानसन ने पारी को संभाला, लेकिन दोनों एक ही ओवर में आउट हो गए। निचले क्रम में कॉर्बिन बॉश ने जुझारू अर्धशतक लगाया और टीम को जीत के करीब ले गए, पर मेहमान टीम 332 रन ही बना सकी।
भारत के लिए गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए। सीरीज का दूसरा वनडे अब 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।

