विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे

  • Share on :

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी को शुरू होगी। पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने उनके टीम से बाहर होने की पुष्टि की है।
बीसीसीआई ने बताया कि कोहली निजी कारणों से शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। अभी तक विराट के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन हैदराबाद टेस्ट मैच से पहले एलान हो सकता है। इससे पहले कोहली निजी कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से भी हट गए थे। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि विराट किस निजी स्थिति से जूझ रहे हैं।
विराट ने रोहित को दी थी सूचना
बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विराट पहले ही इस मामले पर कप्तान रोहित शर्मा से बात कर चुके हैं और उन्हें इस मामले पर कप्तान का समर्थन प्राप्त है। कोहली की अनुपस्थिति में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं के कंधों पर आगे बढऩे और प्रदर्शन करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
साभार 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper