विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संयोजक सम्मेलन एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न
रामेश्वरम: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महाराणा प्रताप प्रखंड में संयोजक सम्मेलन एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम समाजवादी नगर राठौर धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग के सह मंत्री श्री पप्पू जी कोचले ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान जिला अर्चक पुरोहित अंकित चौबे, प्रखंड मंत्री कान्हा टांक और संयोजक नितेश चौहान भी उपस्थित रहे।
हिंदू समाज की एकता पर जोर
अपने उद्बोधन में पप्पू जी कोचले ने कहा कि राष्ट्रविरोधी शक्तियां हिंदू समाज को जातियों में बांटकर तोड़ने का प्रयास कर रही हैं, जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद 1964 से लगातार हिंदू समाज के धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन, अमरनाथ श्राइन बोर्ड विवाद, राम सेतु आंदोलन, गोरक्षा, नारी रक्षा, मंदिरों एवं संतों की रक्षा जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए हिंदू युवाओं को संगठित होने का आह्वान किया।
हिंदू युवाओं के लिए शस्त्र धारण करने का संदेश
श्री कोचले ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि धर्म और अधर्म के युद्ध में विजय सदैव सत्य की होती है, लेकिन बिना शस्त्र के इसे प्राप्त करना असंभव है। इसी उद्देश्य से त्रिशूल दीक्षा संपन्न करवाई गई और सभी कार्यकर्ताओं को "शस्त्र मेव जयते" का संकल्प दिलाया गया।
बजरंग दल शौर्य कुंभ का आयोजन 29 मार्च को
कार्यक्रम में आगामी 29 मार्च को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होने वाले बजरंग दल शौर्य कुंभ की जानकारी भी दी गई। इस विराट आयोजन में हजारों हिंदू युवाओं के जुटने की संभावना है। वक्ताओं ने सभी युवाओं से इस धर्म शौर्य कुंभ में सम्मिलित होकर सनातन धर्म की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।