'हम ऐसी इंडस्ट्री में हैं, जहां लगभग हर दिन हमें दिखाया जाता है आईना  : राधिका मदान

  • Share on :

राधिका मदान को इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त हो गया है. हालांकि करियर की शुरुआती दौर में राधिका को बहुत अतरंगी ऑडिशनों से भी गुजरना पड़ा था. ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर अपनी कमियों को छिपाने वाले एक्टर्स के बीच राधिका ने सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी टाइप, हाइट और लुक्स को लेकर एक खूबसूरत पोस्ट भी किया था. 
अपने ऑडिशन एक्सपीरियंस पर राधिका कहती हैं, 'हम ऐसी इंडस्ट्री में हैं, जहां लगभग हर दिन हमें आईना दिखाया जाता है. आप रोज लोगों की अलग-अलग धारणाओं को फेस करते हैं. हर किसी के पास आपको लेकर एक ओपिनियन तो होगा ही. बहुत जरूरी है कि हम इस इंडस्ट्री में कुछ ओरिजनल लेकर आए, यह किसी के जिद्द से ही पूरी हो पाएगी. वो क्रांति आनी जरूरी है. वर्ना आप भी उसी भीड़ का हिस्सा बनकर रह जाएंगे. आपको अपना खांचा खुद बनाना है, तो जद्दोजहद करनी ही पड़ेगी.'
राधिका कहती हैं, 'मेरी समझ में तो मैं यही मानती हूं कि कोई रूल बुक नहीं होता है. आपको खुद पर काम करने की जरूरत होती है. ढर्रे पर चलने वालों की समय सीमा बहुत कम होती है. आपको रोजाना कुछ नया ऑफर करना होगा, तब ही सरवाइव की गुंजाइश बचती है. नया ऑफर तब ही किया जा सकता है, जब आप खुद के टच में हो, खुद को एक्सेप्ट करें. समझें कि आप कैसे सबसे अलग हैं. इंडस्ट्री यही चीज आपको कुछ सालों में सि‍खा देती है, जिसे समझने में शायद जिंदगी लग जाए. रोज आप किसी से मिल रहे है, रोज कोई एक नई धारणा बना रहा है. कई बार आपको वो सेल्फ डाउट तक में डाल देते हैं. इस दौरान मैंने एक बात गांठ बांध ली थी कि मैं कभी अपनी वैल्यूज के साथ समझौता कर आगे नहीं बढ़ने वाली हूं. बॉडी इमेज की वैल्यूज, आपके सोच की वैल्यूज, ये ही तो आपकी ओरिजनैलिटी है. इससे कैसे ढंका जा सकता है. मुझे पता है कि आप क्राफ्ट को संवारने में तमाम तरह की चीजों को एक्सपेरिमेंट कर सकते हो, लेकिन जब दिमाग ही आपका साथ न दे, तो आगे कैसे बढ़ा जा सकता है. वहीं से आप खुद को स्वीकार करने लगते है और सिक्यॉरिटी वहीं से आती है.'
साभार आज तक 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper