हम होंगे कामयाब पखवाड़ा, महिला सुरक्षा संवाद के अंतर्गत सकारात्मक मर्दानगी पर कार्यक्रम

  • Share on :

रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत  जेंडर आधारित हिंसा की  रोकथाम  हेतु  महिला बाल विकास विभाग परियोजना  शहरी  क्रमांक 4 में छत्रसाल माध्यमिक स्कूल स्कीम नंबर  78 में सकारात्मक मर्दानगी अंतर्गत ,मर्दानगी का सकारात्मक उपयोग करते हुए बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके हितैषी कार्य करने हेतु संवेदीकरण पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।इसके अतिरिक्त , बाल विवाह निषेध, pcpndt अधिनियम, कार्य स्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रताड़ना ,  IT act, भारतीय न्याय संहिता  महिलाओं हेतु प्रमुख धाराएं, संवैधानिक प्रावधान , विभिन्न महिला हितैषी आयोग , विधिक सहायता ,एवं योजनाएं , बालिका स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता के बारे  परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता चौधरी द्वारा बताया गया ।कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती रंजिता शुक्ल द्वारा किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper