विजया दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
विजया दशमी के अवसर पर इंदौर के राजेंद्र नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था तरुण मंच और बाजीराव पेशवा समिति द्वारा आयोजित शहर के सबसे बड़े शस्त्र पूजन कार्यक्रम में नागरिक बड़ी संख्या में अपने शस्त्र ले कर पहुंचे थे जहां सामूहिक शस्त्र पूजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियां तेजी से बदल रही है आज के समय में वही देश ताकतवर है जिसके पास सबसे ज्यादा और सबसे आधुनिक हथियार है। यह विडंबना है लेकिन सच भी की अब सत्यमेव जयते नहीं बल्कि शस्त्रमेव जयते का युग है। प्रभु श्रीराम ने भी वनवास के लिए निकलते समय सभी वस्तुओं का त्याग किया और तपस्वी वेश धारण किया किंतु अपना धनुष बाण साथ ले गए जिसकी सहायता से वे राक्षसों का और महापापी रावण का संहार कर सके। इसलिए हमें शस्त्रों का महत्व समझना चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत बडवे और अपूर्व भोगले ने बताया कि शस्त्र पूजन के आयोजन का यह दूसरा वर्ष था। कार्यक्रम की शुरुआत स्त्री शक्ति द्वारा तलवारबाजी के प्रदर्शन के साथ हुई जिसमें सौ से अधिक महिलाएं शामिल थीं। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने तलवार के साथ विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक मधु वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि शस्त्र पूजन हमारी सनातनी परम्परा है और इसका निर्वहन यहां उत्साह के साथ हो रहा है । स्वाति काशिद ने शिवाजी महाराज, झांसी की रानी , देवी अहिल्याबाई का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी शास्त्र के साथ शस्त्रों के भी उपासक थे । इन्होंने हाथों में शस्त्र लिए इसीलिए आज हिन्दू धर्म सुरक्षित बचा है।  संबोधित करते हुए खगेंद्र भार्गव ने रामायण काल से ले कर आज तक की परिस्थितियों का विश्लेषण किया और तथ्यों के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि विजयी वही हुआ जिसने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्रों को अपने हाथों में लिया। ऑपरेशन सिंदूर में हमारी विजय इसीलिए संभव हुई क्योंकि सेना के जवानों ने दुश्मन देश से ज्यादा अच्छे शस्त्रों का उपयोग किया। वर्तमान परिस्थिति भयावह रूप लेती जा रही है अतः जो देश और जहां के नागरिक शस्त्र का उपयोग अपनी रक्षा और धर्म की रक्षा के लिए करना सीखेंगे उनका ही अस्तित्व बचेगा। विजया दशमी पर शास्त्रपूजन यही प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में तलवारबाजी का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक मोहन हटकर का सम्मान किया गया। एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विशेष रूप से शस्त्र पूजन के लिए लाए गए थे। इस अवसर पर कपिल चौधरी, रजनीश वर्मा, वैभव शुक्ला, कालीदास अकादमी के अध्यक्ष गोविंद गंधें, भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष किरण सूर्यवंशी, अजय गणेश मस्तुद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper