T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 39 रनों पर समेटा...
गुयाना. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच आज (9 जून) मुकाबला हुआ. गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को बुरी तरह से हराया. वेस्टइंडीज की यह इस साल की लगातार छठी जीत है.
इस मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए 173/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी युगांडा की नई नवेली टीम महज 39 रनों पर सिमट गई. इस तरह वेस्टइंडीज को 134 रनों से जीत मिली. यह वेस्टइंडीज की सभी टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ी जीत है, जिसने 2014 वर्ल्ड कप में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 84 रन की जीत को पीछे छोड़ दिया. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो अकील हुसैन रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए. अकील का यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज का लिहाज से सबसे शानदार है. अकील ने इस तरह 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ सैमुअल बद्री द्वारा 4/15 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है.
साभार आज तक