गेहुँ खरीदी का कान्हा वेअर हाऊस तिल्याखेड़ी में किया गया शुभारम्भ
हॉट पिपलिया से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपीपल्या सहकारी विपणन समिति द्वारा आज गेहुँ खरीदी का शुभारम्भ कान्हा वेअर हाऊस तिल्याखेड़ी में किया गया l मप्र शासन द्वारा पूरे प्रदेश में 15 मार्च से गेहुँ खरीदी की जा रही है , किन्तु हाटपीपल्या में तकनीकी कारणों से २० तारिख को खरीदी प्रारम्भ कि गयी, आज खरीदी में जिन किसानों ने पंजीयन कराकर स्लॉट बुक कराये थे उनमें प्रथम किसान श्री योगेन्द्र सिंह सेन्धव ग्राम सादीपुरा द्वारा अपनी गेहुँ की उपज . 30 क्विंटल 50 किलो संस्था द्वारा तौल का शुभारम्भ किया गया , सर्वप्रथम विपणन समिती के अध्यक्ष श्री महेन्द्रपाल सिंह सेन्धव एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधी अजय प्रेम जोशी द्वारा तोल कांटे का पूजन किया एवं पहले किसान का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद मिठाई का वितरण किया गया ,
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष नेमीचंद पाटीदार , संचालक देवेन्द्र सेन्धव, संस्था प्रबन्धक कमलसिंह राणा , गोर्वधन लाल प्रजापत , छोटुदास वैष्णव , वेअर हाऊस के मेनेजर उरेन्द्र सिंह सेन्धव, हम्माल संघ के शंकरलाल रलौती , गोर्वधनलाल मुकेश जाट सहित ट्रेक्टरों मे अपनी उपज के साथ कई किसान उपस्थित थे, हाटपीपल्या मे दो खरीदी केन्द्र में उन्नत कृषि सहकारी संस्था द्वारा भी तौल शुरू किया गया है ।