जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ दर्द तो गर्दन चटकवाने कायरोपेक्टर के पास पहुंचीं महिला... हुई मौत!
नई दिल्ली. जिम वर्कआउट के दौरान एक महिला की गर्दन में 'क्रैक'आ गया. इसके बाद वह अपनी हड्डियों को एडजस्ट कराने एक कायरोपेक्टर के पास पहुंची. वहां जैसे ही महिला की गर्दन की हड्डी को एडजस्ट करने की कोशिश की गई, महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.
इंग्लैंड के न्यूकैसल स्थित गेट्सहेड की रहने वाली 29 वर्षीय जोआना कोवाल्चिक की एक थैरेपी के दौरान दुखद मौत हो गई. 2021 में जिम में वर्कआउट करते समय उनकी गर्दन में 'क्रैक' महसूस हुआ. इसके बाद उन्होंने दर्द से राहत पाने के लिए कायरोपेक्टर से थैरेपी करवाना शुरू किया.उनका यह फैसला उनके लिए घातक साबित हुआ.
सितंबर 2021 में निजी ट्रेनिंग सेशन के दौरान गर्दन में चोट लगने के बाद जोआना कोवाल्चिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उन्हें सीटी स्कैन के बाद लंबर पंक्चर (lumbar puncture) कराने की सलाह दी गई, जिससे यह पता लगाया जा सकता था कि कहीं अंदरूनी रक्तस्राव तो नहीं हुआ. लेकिन जोआना ने अस्पताल में इलाज कराने के बजाय खुद को डिस्चार्ज कर लिया और दर्द से राहत के लिए एक कायरोपेक्टर के पास थैरेपी के लिए चली गईं.
साभार आज तक