टीआई को डिजीटल अरेस्ट के लिए कॉल आया तो सिपाही से बोले वीडियो बनाओ वायरल करेंगे'
ऐसा लगता है कि डिजीटल अरेस्ट करने वालों के निशाने पर इन दिनों इंदौर पुलिस के नम्बर हैं यही कारण है कि कुछ दिनों पहले जहां एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को इस तरह का फर्जी वीडियो कॉल आ चुका है, तो अब पता चला कि परदेशीपुरा टीआई को भी डिजीटल अरेस्ट का कॉल आ चुका खबरों के अनुसार, परदेशीपुरा के थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी को 28 नवम्बर को यह व्हाट्सएप कॉल आया था, जिसका खुलासा अब हुआ जब टीआई द्विवेदी को यह कॉल आया तो वे समझ गए कि यह फर्जी कॉल है और उन्होंने एक सिपाही से कहा कि मैं इससे बात करूंगा, आप वीडियो बनाओ जब टीआई ने बात करना शुरू की तो पहले टीआई से फ्रॉड ने नाम पूछा फिर उनके बेटे संस्कार द्विवेदी के बारे में जानकारी ली और कहा कि संस्कार से बात कराओ इस पर टीआई ने इंकार करते हुए कहा कि इस तरह के बहुत कॉल आते हैं और कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया बात खत्म होने के बाद टीआई ने अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और जनता को इस तरह के फर्जी कॉल से बचने की सलाह दी वहीं नम्बर की जांच कराने में भी टीआई साब जुट गए।