ठक-ठक गैंग के विरुध्द कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर – शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, आसमाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त आरोपियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है।
पुलिस थाना आजादनगर पर रहवासियों से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि मुसाखेडी चौराहे से तीन इमली ब्रिज के बीच ठक-ठक गैंग के आरोपी सुनसान जगहों पर अकेले खड़े बाइक व कार चालक को फर्जी एक्सीडेंट या लड़की छेडखानी के नाम पर जबरन रूपये ऐठते थे। उक्त शिकायतों पर पुलिस उपायुक्त जोन 1 नगरीय इन्दौर श्री विनोद कुमार मीणा द्वारा ठक-ठक गैंग को पकडने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया जिसे सादा वर्दी में फरियादी द्वारा बताए गये घटना स्थल पर तैनात किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच पडताल कर ठक-ठक गैंग को पकडकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुध्द थाना आजादनगर में अपराध धारा 308 (5),296,115 (2), 3 (5) बीएनएसएस मे प्रकरण पंजीबध्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त गैंग के सदस्यो के मोबाईल में जबरन ऑनलाईन रूपयों के ट्रांस्फर कराने के स्क्रिनशॉट भी आरोपियों के मोबाईल में मिले है। पुलिस टीम द्वारा ठक-ठक गैंग से अन्य पूछताछ की जा रही है एवं अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।