माधुरी को डायरेक्टर ने क्यों कर दिया था रिजेक्ट?

  • Share on :

साल 1999 में सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ हैं रिलीज हुई थी। यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। सलमान खान की इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए थे। सलमान खान, मोहनीश बहल, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तबु, सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकार नजर आए थे। अब इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि माधुरी इस फिल्म में काम करना चाहती थीं, लेकिन वो माधुरी को फिल्म में कास्ट करने के लिए सहज नहीं थे।
रेडियो नशा से खास बातचती में सूरज बड़जात्या से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में तबु को कास्ट करने से पहले माधुरी दीक्षित समेत इंडस्ट्री की कई हिरोइनों को अप्रोच किया था। इसपर डायरेक्टर ने बताया कि माधुरी ने खुद उन्हें फोन करके फिल्म में दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन वो माधुरी को कास्ट करने में सहज नहीं थे।
सूरज बड़जात्या ने कहा, " मैंने उन्हें (माधुरी दीक्षित) कहा मैं एक मेल डॉमिनेटेड फिल्म बना रहा हूं और अगर मैं आपको सलमान खान के ऑपोजिट कास्ट करता हूं तो आपका रोल काफी छोटा होगा और अगर मैं आपको मोहनीश बहल के ऑपोजिट कास्ट करता हूं तो आपको सलमान की भाभी का रोल निभाना होगा। वो इतने प्यारी महिला हैं, उन्होंने कहा कि फर्क नहीं पड़ता, बस साथ में काम करने की खुशी होगी। लेकिन तब मैंने कहा मैं सहज नहीं हो पाउंगा।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper