पत्नी ने की रियल एस्टेट व्यवसायी पति की हत्या, मां ने भी की मदद
बंगलूरू। बंगलूरू में 37 वर्षीय रियल एस्टेट व्यवसायी की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी थी। उसकी सास ने भी वारदात को अंजाम देने में अपनी बेटी मी मदद की। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पिछले सप्ताह बंगलूरू में एक रियल एस्टेट व्यवसायी की उसकी पत्नी और सास ने हत्या कर दी। हत्या की वजह शादी के बवजूद दूसरे संबंधों और अवैध व्यापारिक लेन-देन बताई जा रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना तब सामने आई, जब शनिवार को चिक्काबनवारा के एक सुनसान इलाके में कुछ लोगों ने एक लावारिस कार देखी। पास जाने पर उसमें एक शव मिला। मृतक की पहचान लोकनाथ सिंह के रूप में हुई है।
उत्तरी बंगलूरू के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सैदुल अदावथ ने बताया, 'शनिवार शाम 5.30 बजे हमें 112 पर एक कॉल आया, जिसमें हमें शव के बारे में बताया गया। हमने अपराध के लिए उसकी पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।'
साभार अमर उजाला