स्त्री 3 के सबसे बड़े विलेन होंगे अक्षय कुमार?

  • Share on :

अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेशक कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हो, लेकिन उनके कैमियो ने धमाका कर दिया था। खिलाड़ी कुमार को दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर सरकटे के वंश से आखिरी जीवित महाराजा शहंशाह के किरदार में नजर आए थे। स्त्री 3 में अक्षय के किरदार को दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। प्रोड्यूसर ने कहा अक्षय को मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का 'थानोस' कहा।
आज स्काई फाॅर्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वो स्त्री 3 में नजर आएंगे या नहीं। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा ‘मैं क्या कह सकता हूं, दिनेश और ज्योति देशपांडे को यह तय करना होगा, वो ही पैसे लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है'। खिलाड़ी कुमार के इस जवाब पर प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा ‘बेशक, वो यूनिवर्स का हिस्सा हैं'। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'वो हमारे थानोस हैं'।
हाल में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों का एलान हुआ था। इन फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 3 भी शामिल थीं। ऐसे में अक्षय इस तीसरी कड़ी का हिस्सा होंगे या नहीं ये सवाल उनके फैंस के मन में आ रहा था जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। स्त्री 3 की रिलीज अगस्त 2027 तय हुई है। मतलब ढाई साल से भी ज्यादा समय का लंबा इंतजार। हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों की लिस्ट में भेड़िया 2, मुन्ज्या 2, थामा, शक्ति शालिनी, चामुंडा, पहला महायुद्ध, दूसरा महायुद्ध जैसी फिल्में शामिल हैं। मतलब 2025 से 2028 तक का कैलेंडर बुक है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper