चंडीगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार वापस लेंगे नामांकन? कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन पर लग सकती है मुहर
चंडीगढ़. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. यहां आम चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन मेयर चुनाव में उतरने जा रहा है. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में पहुंच गई है. गठबंधन पर कभी भी दोनों पार्टियों के हाईकमान की मुहर लग सकती है. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. चंडीगढ़ में संख्या का गुणा-भाग कुछ ऐसा है कि बिना कांग्रेस की मदद के आम आदमी पार्टी को मेयर की कुर्सी नहीं मिल सकती है.
फिलहाल, गठबंधन से पहले कांग्रेस ने अपने सभी पार्षदों की बाड़ेबंदी कर दी है. कांग्रेस ने अपने सभी पार्षदों को चंडीगढ़ से बाहर एक गुप्त जगह पर रखा है.
सूत्रों का कहना है कि INDIA अलायंस के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने एकजुट होकर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है. आज कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. कुल 35 सदस्यों वाले चंडीगढ़ नगर निगम में 18 जनवरी को मेयर के चुनाव होने वाले हैं.
साभार आज तक