महिला विश्व कप : दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को 59 रनों से हराया

  • Share on :

गुवाहाटी। दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम से 59 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति और अमनजोत कौर के अर्धशतकों की मदद से 47 ओवर में आठ विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति ने बल्ले के बाद गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके।
भारतीय महिला टीम ने इस तरह वनडे विश्व कप में अपना अभियान जीत से शुरू किया। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने बनाए जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली। वहीं, निलाक्षी डि सिल्वा ने 35, हर्षिता समरविक्रमा ने 29 और अचिनी कुलासूर्या ने 17 रन बनाए। श्रीलंका टीम ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन पहला झटका लगने के बाद ही उसकी लय गड़बड़ा गई और भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को दबाव में डालने का कोई मौका नहीं छोड़ा। भारत की ओर से दीप्ति के अलावा स्नेह राणा और श्री चरनी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतिका रावल को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका के सामने महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। भारत के लिए अमनजोत ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, जबकि दीप्ति ने 53 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने स्मृति मंधाना का विकेट जल्द ही गंवा दिया जो आठ रन बनाकर हुईं। 
इसके बाद प्रतिका रावल ने हरलीन देओल के साथ मिलकर पारी संभाली, लेकिन प्रतिका के आउट होते ही भारतीय पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। भारत ने फिर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 124 रन हो गया। इनोका रानावेरा ने एक ही ओवर में भारतीय टीम को तीन झटके दिए। भारत की पारी का 26वां ओवर डालने आईं रानावेरा ने पहले हरलीन को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर जेमिमा को बोल्ड किया। रानावेरा हैट्रिक पूरी नहीं कर सकीं, लेकिन दो गेंद बाद ही उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को पवेलियन की राह दिखाई। भारत के लिए फिर दीप्ति और अमनजोत ने मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। इसके दम पर ही भारतीय टीम श्रीलंका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही।
भारत के लिए अमनजोत और दीप्ति के अलावा हरलीन ने 48, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21, मंधाना ने 8 और ऋचा घोष ने 2 रन बनाए, जबकि स्नेह राणा 15 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से इनोका रानावीरा ने चार विकेट लिए, जबकि उदेशिका प्रबोधनी ने दो विकेट लिए। वहीं, चामरी अट्टापट्टू और अचिनी कुलासूर्या को एक-एक विकेट मिला। 
बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल की शानदार प्रस्तुती से 14वें महिला विश्व कप का एसीए बरसापारा स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ, जहां असम के दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। भारत-श्रीलंका मैच के मध्यांतर के दौरान घोषाल ने जुबीन को समर्पित 13 मिनट की प्रस्तुति से लगभग 25,000 दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने जुबीन के लोकप्रिय गानों को विश्व कप के थीम गीत ‘ब्रिंग इट होम’के साथ प्रस्तुत किया। इस दौरान स्टेडियम ‘जय जुबीन दा’ के नारों से गूंज उठा और बड़ी संख्या में प्रशंसक अपने चहेते गायक को श्रद्धांजलि देने के लिए बैनर लहरा रहे थे। जुबीन का 19 सितंबर को सिंगापुर में असामयिक निधन हो गया था।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper