महिला विश्वकप : हीदर नाइट के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया

  • Share on :

गुवाहाटी। अनुभवी बल्लेबाज हीदर नाइट के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने महिला विश्व कप के मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। सोफी एक्सेलेटन की अगुआई में इंग्लैंड के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 49.4 ओवर 178 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड ने हीदर के नाबाद अर्धशतक की मदद से 46.1 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की।
बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। इंग्लैंड ने पांच विकेट 78 रन पर ही गंवा दिए थे और टीम मुश्किल स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन दूसरे छोर पर हीदर टिकी रहीं और उन्होंने अर्धशतक लगाया। हीदर ने अंत तक हार नहीं मानी और टीम को जीत दिलाने में सफल रहीं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीदर ने 111 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। वहीं, कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने 32 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से फाहिमा खान ने तीन विकेट झटके, जबकि मारुफा अख्तर ने दो और शानजिदा अख्तर मेघला को एक विकेट मिला। 
इससे पहले, बांग्लादेश के लिए शोभना मोस्तारी ने 108 गेंद में 60 और राबिया खान ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही और लॉरेन बेल के ओवर में शरमीन अख्तर ने 14 रन बनाए। बाएं हाथ की स्पिनर लिंसे स्मिथ ने हालांकि शरमीन और रूबिया हैदर को खुलकर खेलने नहीं दिया। स्मिथ ने एक छोर से अच्छी गेंदबाजी जारी रखी। बेल ने तीसरे ओवर में हैदर को आउट करके बांग्लादेश को पहला झटका दिया। हैदर ने हवा में शॉट खेल दिया और सोफिया डंकली ने शानदार कैच लपका।  
इंग्लैंड की कप्तान ब्रंट ने भी बेल के महंगे साबित होने के बावजूद उन पर भरोसा बनाए रखा। शरमीन ने उन्हें तीन चौके जड़कर दबाव बनाने की कोशिश की थी। कप्तान निगार सुल्ताना भी खराब शॉट खेलकर स्मिथ की गेंद पर चार्ली डीन को शॉर्ट कवर में कैच थमा बैठी। सुल्ताना खाता खोलने में नाकाम रहीं और अच्छी शुरुआत के बावजूद बांग्लादेशी टीम दबाव में आ गई। उसने पांच गेंद के भीतर दो विकेट गंवा दिए। शोभना ने अख्तर के साथ 34 रन की साझेदारी की। अख्तर को एक्सेलेटन ने विकेट के पीछे लपकवाया। इंग्लैंड के लिए एक्सेलेटन ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। इंग्लैंड के गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर चार्लोट डीन ने 10 ओवर में 28 रन देकर दो और एलिस कैपसी ने आठ ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड के सामने भले ही बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी, लेकिन उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन हीदर ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper