रात दिन काम करवा कर दे रहे हैं आईएसबीटी को आकार, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड हो रहा है इंदौर में तैयार
काम को तेज गति से पुरा करना ही लक्ष्य - अहिरवार
इंदौर । इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा रात और दिन ठेकेदार के माध्यम से काम करवा कर ग्राम कुमेडी में आईएसबीटी को आकार देने का काम किया जा रहा है। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड इंदौर में तैयार होने की प्रक्रिया में है।
इंदौर शहर में नागरिकों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए दो आधुनिक और बेहतर बस स्टैंड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा सबसे पहले नायता मुंडला मैं बस स्टैंड बनाकर तैयार किया गया । इस बस स्टैंड से बस का संचालन शुरू हो गया है। इसके साथ ही प्राधिकरण के द्वारा एम आर 10 पर ग्राम कुमेडी में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े बस स्टैंड के निर्माण का कार्य किया जा रहा है । इस समय यह कार्य अंतिम चरण में चल रहा है ।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार में आज इस आईएसबीटी का निरीक्षण किया। इस बस स्टैंड के काम को तेज गति के साथ पूरा करने के लिए इस समय दिन और रात को मिलाकर 24 घंटे काम चलाया जा रहा है। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि यह बस स्टैंड जल्द से जल्द पूरा हो जाए । इस बस स्टैंड का काम पूरा होने से इंदौर से दूसरे राज्यों के लिए चलने वाली बसों के संचालन की व्यवस्थित तरीके से बेहतर व्यवस्था हो सकेगी।