रोजगार मेले में युवाओं को मिला अवसर, विकसित भारत की ओर एक और कदम

  • Share on :

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राजेश धाकड़

त्योहारों के इस उल्लास भरे माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित रोजगार मेले में देशभर के युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “इस बार रोशनी का त्योहार दिवाली आप सबके जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। नियुक्ति पत्र मिलना केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान का अवसर है।”

युवाओं की भूमिका और राष्ट्र निर्माण

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा,
“युवाओं का सशक्तिकरण भाजपा-एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। रोजगार मेले युवाओं के सपनों को पूरा करने का माध्यम बन गए हैं। अब तक इन मेलों के जरिए 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।”

उन्होंने बताया कि सरकार ने ‘पीएम विकसित भारत रोजगार योजना’ के तहत साढ़े तीन करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।


स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के अवसर

प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि
स्किल इंडिया मिशन और नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण और अवसर दोनों मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक 7 करोड़ से अधिक रिक्तियों की जानकारी इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी जा चुकी है।

साथ ही उन्होंने ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ की भी चर्चा की, जिसके माध्यम से वे उम्मीदवार जो UPSC की अंतिम सूची तक पहुंचे लेकिन चयनित नहीं हुए, उन्हें निजी और सार्वजनिक संस्थानों में नए अवसर मिल रहे हैं।


GST सुधार से बढ़े रोजगार के अवसर

प्रधानमंत्री ने GST बचत उत्सव का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल बचत का नहीं, बल्कि रोजगार सृजन का भी उत्सव है।
उन्होंने बताया कि “जब वस्तुएं सस्ती होती हैं, तो मांग बढ़ती है, उत्पादन तेज होता है और रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।”
उन्होंने कहा कि हाल ही में धनतेरस और दीपावली के दौरान रिकॉर्ड बिक्री ने देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार किया है।


युवाओं के लिए वैश्विक अवसर

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विदेश नीति अब युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।
हाल ही में ब्रिटेन, यूरोप, ब्राजील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा जैसे देशों के साथ हुए समझौतों से AI, फिनटेक, क्लीन एनर्जी, स्टार्टअप्स और MSMEs में निवेश बढ़ेगा और हजारों नई नौकरियां सृजित होंगी।


कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म से जुड़ने का आह्वान

प्रधानमंत्री ने युवाओं से iGOT कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अब तक 1.5 करोड़ से अधिक कर्मचारी इस मंच के माध्यम से अपनी क्षमताएं बढ़ा रहे हैं और गुड गवर्नेंस की नई संस्कृति विकसित कर रहे हैं।

,प्रधानमंत्री का संदेश

“आप जैसे युवा कर्मयोगी ही विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाएंगे। सेवा भाव, समर्पण और ईमानदारी से कार्य करते रहें — यही देश की असली शक्ति है।”

 रोजगार, युवा सशक्तिकरण और विकसित भारत की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता प्रधानमंत्री का संबोधन।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper