युवक की सिर कुचलकर हत्या

  • Share on :

 -इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का सिर कुचलकर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पूरे ही मामले की जानकारी जब परदेसी पुरा पुलिस को लगी तो परदेसी पुरा पुलिस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। 

परदेसी पुरा पुलिस को अल सुबह यह सूचना मिली कि परदेसी पुरा थाना क्षेत्र के चंपालाल अखाड़े के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंची ,तो वहीं पूरे ही मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है तो वही परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि मृतक के हाथ पर कमलेश और दिल का निशान होने के बाद पूजा लिखा हुआ है फिलहाल मृतक के शरीर पर सिर और अन्य जगहों पर घाव के निशान भी है, इससे यह प्रतीत हो रहा है कि किसी ने सिर कुचलकर इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए, फिलहाल पूरे ही मामले में युवक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है लेकिन उसके हाथ पर लिखे नाम के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचाने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है,यह देखने लायक रहेगा लेकिन इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम एक के बाद एक सामने आ रहे है जो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper