वाराणसी में अखिलेश के पोस्टर पर युवक ने किया पेशाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी. वाराणसी में एक युवक को सपा मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पोस्टर के साथ शर्मनाक हरकत करना भारी पड़ गया. आरोपी ने अखिलेश की तस्वीर पर पहले पेशाब किया और फिर गंदी-गंदी गालियां दीं. युवक ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लाइव कर दिया. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वाराणसी के चोलापुर इलाके का रहने वाला दीपक चौहान सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ शर्मनाक हरकत कर रहा है. इसके बाद तस्वीर के सामने खड़े होकर अखिलेश को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि PDA मतलब पिछड़ा विरोधी अखिलेश. बाद में वो अखिलेश के पोस्टर पर थूक भी रहा है.
वाराणसी का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, वैसी ही सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा बढ़ने लगा. इस मामले की शिकायत चोलपुर इलाके के हथियर गांव के रहने वाले एक वकील नीरज यादव ने पुलिस में की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
साभार आज तक