युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में झटके पांच विकेट, हासिल की ये उपलब्धि
लंदन। टी20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे भारतीय अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड की लीग काउंटी क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। चहल ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन दो मैच में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पांच विकेट झटके। चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
चहल ने डर्बीशायर के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और 45 रन देकर पांच विकेट लिए। चहल ने इस दौरान वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, जैक चैपल, एलेक्स थॉमसन और जैक मॉर्ले के विकेट चटकाए। इस तरह भारतीय टीम के इस अनुभवी स्पिनर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं, उन्होंने विकेटों का शतक भी पूरा कर लिया क्योंकि अब प्रथण श्रेणी में चहल के नाम 100 विकेट हो गए हैं।
साभार अमर उजाला