जीनत अमान कर रहीं कमबैक

  • Share on :

एक्ट्रेस जीनम अमान के लिए साल 2024 काफी बिजी रहा. खूब काम किया. इतना कि इन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाया. इस बात की जानकारी जीनम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. साल 2024 को जीनम गुडबाय बोल रही हैं, वो भी एक खास मैसेज के साथ.
28 दिसंबर के दिन जीनम ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- इस साल की आखिरी कुछ सुबह मैं कुछ यूं बिता रही हूं. मैं बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती, लेकिन मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि ये साल मेरे लिए कितना बिजी रहा है. 'बन टिक्की' और 'द रॉयल्स' की शूटिंग के सिलसिले में मैं शिमला और राजस्थान में काफी बिजी रही. देशभर में मैंने काफी इवेंट्स अटेंड किए.
"कुछ शानदार ब्रैंड्स के साथ मैंने सोशल मीडिया कोलैबोरेशन भी किए. अपनी खास टीम के साथ मैंने कुछ फोटोशूट्स भी टेस्ट किए. करीब 2 साल पहले मैंने खुद को एक शांत रिटायरमेंट के लिए तैयार कर लिया था, जिसमें कभी-कभार कोई छोटा-मोटा काम मिल जाता था ताकि मोनॉटनी को थोड़ा कम किया जा सके. अब मैं अपने कैलेंडर पर खाली तारीख खोजने के लिए जूझ रही हूं. मेरे पास इतना काम है कि डेट्स ही नहीं."
"तो इस साल को खत्म करने से पहले मैं आप सभी को ये सुकून भरा मैसेज देना चाहती हूं कि अगर आपके लिए चीजें अभी खराब दिख रही हैं, तो शांत रहिए और धैर्य बनाए रखें. चक्र घूमता है, हर इंसान का वक्त आता है. आपको और आपके परिवार को हॉलीडे की बधाई. आने वाला साल हम सभी के लिए खुशियां लेकर आए. "
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper