‘डॉन 3’ में डायरेक्टर फरहान अख्तर बना रहे शाहरुख खान की एंट्री का प्लान

  • Share on :

'डॉन' फिल्म सीरीज, जो खुद 1978 में अमिताभ बच्चन की इसी नाम से आई फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है, फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. इस फिल्म की पॉपुलैरिटी का राज भी किसी से नहीं छिपा है. जिस तरह शाहरुख खान ने डॉन का रोल बड़े पर्दे पर निभाया, वो यादगार था. अब शाहरुख के बाद ये किरदार रणवीर सिंह निभाने वाले हैं जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में एक खबर सामने आई जिसमें 'डॉन 3' की शूटिंग से जुड़ी बड़ी अपडेट थी. बताया गया कि फिल्म जल्द अपनी शूटिंग शुरू करने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी तो शामिल हैं ही, मगर साथ में ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सरप्राइज एंट्री भी हो सकती है. अब एक और सुपरस्टार की एंट्री होने की खबर सामने आई है. इंडिया टुडे/आजतक को फिल्म के करीबी सूत्रों ने बताया है कि 'डॉन 3' में शाहरुख खान की भी एंट्री हो सकती है. उनका एक ग्रैंड कैमियो प्लान किया जा रहा है जिसके लिए फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर शाहरुख से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि फिल्म की क्या कहानी होने वाली है, इसपर अभी कोई अपडेट नहीं आई है. सूत्रों का कहना है, 'शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो होने वाला है. हालांकि अभी उनके रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मगर फरहान अख्तर शाहरुख से मिले हैं और उन्होंने एक्टर को उनके किरदार और कहानी के बारे में बताया है. अभी सुपरस्टार फिलहाल अपनी फिल्म किंग में बिजी जरूर हैं, लेकिन चूंकि शाहरुख और फरहान का रिश्ता काफी खास है इसलिए उन्होंने ये कैमियो करने के लिए हां कह दी है.'
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper